राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन व दो डम्पर जब्त कर जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना बाप टीम द्वारा अवैध खनन, निर्गमन/भण्डारण अभियन के अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन व दो डम्फर जब्त कर एक जेसीबी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 08.07.2024 को थानाधिकारी बाप मय जाब्ता द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध खनन, निर्गमन/भण्डारण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक फलोदी के निर्देशानुसार सरहद बडी सिड ईडन सौलर कम्पनी के पास अवैध खनन की सूचना पर मौका पर जाकर देखा तो ईडन सौलर कम्पनी के पास एक जेसीबी मशीन से जमीन में अवैध खुदाई करके उक्त मुरड डम्पर वाहन में भरा जा रहा था। मौका पर बावर्दी पुलिस जाब्ता को देखकर जेसीबी मशीन चालक जेसीबी लेकर भागने लगा, जेसीबी रूकवा कर चालक को दस्तयाब किया, मगर दोनों डम्पर चालक मौके से भाग गये। पुलिस मुख्यालय जयुपर के आदेश के तहत अवैध खनन की रोकथाम हेतु उक्त जेसीबी नम्बर आरजे 43 ईए 0050, एक डम्पर नं. आरजे 43 जी.ए. 5897 (अवैध मुरड़ से भरा हुआ), एक डम्पर नं. आरजे 19 जी.एच. 9990 को खाली को मौके पर धारा 4/21 एम.एम.आर.डी. एक्ट व 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 मे जरिये फर्द जब्ती के पृथक-पृथक से जब्त किये गये। घटनास्थल पर सरकारी पडत भूमि पर बहुत अधिक गहराई के खडडे किए हुए थे। जेसीबी चालक सन्तोष पुत्र बाबुराम जाति विश्नोई निवासी ननेउ थाना जाम्बा को गिरफ्तार किया गया तथा जेसीबी चालक सन्तोष व डम्पर चालक जमाल खां व एक अन्य द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र, बिना खनन पटटे के सरकारी, पड़त भूमी मे अवैध तरीके से खनन कर चोरी करके ले जाना, भण्डारण करना, जो कि खान एंव खनिज विकास तथा विनियम अधिनियम की जुर्म धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट एंव धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 की श्रेणी मे आना पाया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। महेन्द्र सिरवी उनि थानाधिकारी बाप मय, हैड कानि राजेन्द्र सिंह, पूनाराम, कानि मनोज, ओमप्रकाश, सुनिल, रामस्वरूप की भूमिका सराहनीय रही।
