राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जाेधपुर
जैनाचार्य तपोरत्न सूरी और शिष्यों का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश 14 जुलाई को होगा। तपागच्छ संघ ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को हुई बैठक में चर्चा की गई। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि श्रावक प्रवीण तातेड़ के निवास स्थान सरदारपुरा से शोभायात्रा क्रिया भवन तक निकलेगी। सरदारपुरा सुहाग ज्वैलर्स के सामने श्रावक प्रवीण कुमार तातेड निवास स्थान से बाजै गाजै से नगर स्थित तपागच्छ संघ क्रिया भवन में चातुर्मास मंगल प्रवेश करेंगे।
जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के प्रवक्ता विनायकिया ने बताया कि जैनाचार्य रामचन्द्रसूरीश्वर महाराज समुदाय के आचार्य तपोरत्नसूरीश्वर महाराज के शिष्यरत्नों एवं साध्विवृंदो आदि कई आराधक भक्तों के साथ सरदारपुरा सुहाग ज्वैलर्स के सामने श्रावक प्रवीण कुमार तातेड परिवार निवास स्थान से बाजै गाजै से शौभायात्रा के साथ नगर स्थित तपागच्छ संघ क्रिया भवन में चातुर्मास मंगल प्रवेश करेगें। चातुर्मास मंगल प्रवेश को लेकर आयोजित बैठक में अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड व उपाध्यक्ष भैरूमल मेहता, सचिव उम्मेदराज रांका, श्रवण दुगड, केवलराज सिंघवी, अनिल मेहता वार्षिक अनुष्ठान संयोजक रिखबराज बोहरा, जगदीश चंद्र खाटेड, गोतम मेहता, बलवंत खिंवसरा, ललित पोरवाल, मनिष मेहता, चंद्रप्रकाश पगारिया, राजेन्द्र भंडारी आदि कई सदस्यगणों व युवा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए ऐसे ऐतिहासिक चातुर्मास में सभी को अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर विनायकिया ने बताया कि चातुर्मास दौरान साधु साध्वी, श्रावक श्राविका आदि कई आराधक भक्तों के समावेश से धार्मिक आराधना साधना का एक नया ऐतिहासिक पल होगा।
