सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खेती में नवीनतम उन्नत कृषि तकनीकी दी सलाह
चिरढानी गांव में शुक्रवार को सहायक कृषि अधिकारी एवं पंचायत समिति नोडल प्रभारी पुरखाराम के द्धारा आत्मा योजना के अन्तगर्त एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन कर किसानों को कृषि-उद्यानिकी में देय योजना एवं कृषि उन्नत तकनीकी की दी विस्तृत जानकारी। काजरी जोधपुर के शस्य विज्ञान विशेषज्ञ डा.आर.आर. मेघवाल ने खरीफ के बीजों की उन्नत किस्में, बीजोंपचार, बीज की सटीक मात्रा का प्रयोग, तिलहन प्रर्दशन, इत्यादि की दी विस्तृत जानकारी।
सहायक कृषि अधिकारी पुरखाराम ने कृषि विभाग से देय सुविधाएं, सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने बागवानी व सुक्ष्म सिचांई, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी रामकरण बागवान ने जैविक खेतीं, कम्पोस्ट खाद की पद्धति की दी विस्तृत जानकारी। इस मौके कृषि पर्यवेक्षक रखाराम ज्याणी, अमरनिवास पटेल, श्रवणराम मंगलोडा़, सुरेश सेन सहित क्षेत्र के कई किसानों ने लिया भाग।
