कोमल दाधीच सीए बनने पर ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बरना गांव की पहली बेटी के सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए उसका अभिनंदन किया।
जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील का बरना गांव कि एक किसान परिवार में 15 दिसम्बर 1999 को जन्मी कोमल दाधीच के सीए बनने पर परिवार सहित कई ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन करते हुए बधाई दी। अमृतलाल दाधीच ने बताया कि 12 वीं तक की पढ़ाई कोमल ने आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा से की तथा ग्रेजुएशन कन्या महाविद्यालय जोधपुर से पास किया। जोधपुर में सीए इंटर तक की पढ़ाई की आगे की पढ़ाई व ट्रेनिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से की ट्रेनिंग की पढ़ाई 3 साल तक हुई सीए फाइनल की संपूर्ण पढ़ाई सेल्फ स्टडी से हुई। सीए फाइनल में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर कुंदनमल डिडेल तिवाड़ी बरना, श्यामलाल, शिवप्रकाश, कैलाशचंद, हनुमान प्रसाद, संतोष शर्मा, महेंद्र दाधीच मुकेश दाधीच, दिनेश पाटोदिया मादलिया, कमला देवी, पदमा बरना, जानी देवी, सुशीला देवी दुर्गादेवी व निर्मला दाधीच तथा गौरीदेवी मादलिया सहित कई ग्रामीणों ने कोमल को बधाई देते हुए खुशी जताई। बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी कोमल को बधाई देकर खुशी जताई।
