राखी पुरोहित. जोधपुर
बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा लगभग 5 साल पूर्व वाटर कूलर अशोक उद्यान में भेंट किया गया था जिससे अशोक उद्यान में प्रातः कालीन तथा सांयकालीन भ्रमण करने वाले लगभग 5000 से अधिक युवा एवं बुजुर्ग आते हैं और शीतल जल का अधिकांश लोग उपयोग करते हैं। कुछ समय से यह वाटर कूलर खराब था जिससे गर्मी के मौसम में शीतल जल महैया नहीं हो पाता था। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्र प्रमुख विवेक सिंघल से फोन पर निवेदन किया फलस्वरूप उन्होंने तुरंत इसको ठीक करवा दिया । इसके लिए सन टू ह्यूमन के राकेश गर्ग, हीरालाल प्रजापति, श्याम सिंह चौहान, चेतन चौहान, अनिमेष माथुर, बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन के जीडी देवनानी, डॉक्टर पीएम चौहान, राष्ट्रीय कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश सिंदल, एससी एसटी एसोसिएशन के विश्राम मीणा, नरसिंह भगत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पनपलिया जी, रांकावत जी, योग विशेषज्ञ ओम प्रकाश सोनी, तथा सिंधी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद करमचंदानी सहित कई व्यक्तियों ने श्री सिंघल के प्रति आभार व्यक्त किया। सामान्यतया सार्वजनिक स्थल पर भेंट की हुई वस्तु का रखरखाव कोई नहीं करता है यह बैंक ऑफ़ बड़ोदा है जिससे यह कार्य संपन्न किया इसके लिए सभी ने बैंक के प्रति बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
