राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया पौधारोंपण
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरून्दा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रशासन एवं कृषि-उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधों का पौधारोंपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरून्दा के उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पुनिया ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्य के दौरान कहा कि वृक्षारोपण का अर्थ है वृक्षों को लगाकर उन्हें संरक्षित करके उन्हें बड़ा करना। वृक्ष ही प्रकृति की अमूल्य संपदा है। हमें अधिक से अधिक पौधारोंपण करने को लेकर पहल करनी चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण में हमारा भी अहमं योगदान हो। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना महत्वपूर्ण है वृक्षों के लिए पौधारोंपण प्रकृति संरक्षण का एक बेहतरीन विकल्प है। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने कहा कि इस समय पौधारोंपण का उपयुक्त समय हैं। अधिक से अधिक पौधारोंपण को महत्व देना पर्यावरण संरक्षण को लाभ होगा।इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता रामकरण डांगा, भरतसिंह मेहरू, प्रयोगशाला सहायक अब्दुल शकुर कुरैशी, खुशवंत भार्गव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कंवलादा, कम्प्यूटर अनुदेशक राकेश कासनिया, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण जोशी सहित विधार्थी प्रियंका, प्रदीप इत्यादि मौजूद रहे।
