Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बारबर शो 6 अगस्त को, लाइव डेमो के साथ आर्टिस्ट दिखाएंगे हेयर कट और कलर के तरीके

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

शहर में पहली बार बारबर शो होने जा रहा है। 6 अगस्त को होटल मधुरम रॉयल्स में होने वाले इस शो में मंच पर जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट उदयपुर की चार्मी सेन मेल एडवांस हेयरकट का लाइव डेमो देगी वहीं मेकअप और हेयरस्टाइल के लाइव डेमो भी होंगे।
शो आयोजक जगदीश भाटी ने बताया कि इस आयोजन के लिए एक मीटिंग आयोजित कर टीम गठित की गई है। इसमें भाटी के साथ नरेंद्र गहलोत, पन्नालाल सैन, सुमेर बेलवा, श्रवण नारवा, बजरंग सैन, क्षौरकार संस्था के अध्यक्ष रामसा वीरा बतौर संरक्षक शामिल किए गए हैं। प्रमुख संयोजक विनोद चौहान को बनाया गया है वहीं सहसंयोजक दिनेश राठौड़, सचिव राहुल सेन व कोषाध्यक्ष पुखराज भाटी होंगे। कार्यकारिणी में जसराज सेन, रमेश ढेलाणा, सुनील सोलंकी, दिनेश सेन, वीरेंद्र सेन, संजय भाटी, ओम प्रकाश सैन को लिया गया।
प्रमुख संयोजक विनोद चौहान ने बताया कि इस शो में शहर के उभरते हेयर स्टाइलिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट के लिए एक टैलेंट शो भी रखा गया है। इसमें जेंट्स हेयर कट, हेयर कट एंड कलर, ग्रूम मेकअप और ब्राइडल मेकअप कैटेगरी में मॉडल्स रैंप पर उतरेंगे। चौहान ने बताया कि टैलेंट शो में सीमित संख्या में प्र​तिभागी हिस्सा ले सकेंगे। पार्टिसिपेट करने वाले आर्टिस्ट को सर्टिफिकेट व मोमेंटो दिए जाएंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]