अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी ने एक हाॅल, चार दिवारी, पानी का टांका व मुख्य गेट बनाने घोषणा की
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर में बावरी समाज के छात्रावास निर्माण को लेकर बुधवार को शुभ मुहूर्त में अध्यक्ष हुकमाराम बावरी सहित विभिन्न समाज बंधुओ की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त किया गया। इस दौरान कई लोगों ने छात्रावास निर्माण को लेकर घोषणाएं भी की।
बावरी समाज के लिए पीपाड़ शहर ने एक नए आयाम को छुआ है। संस्था अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी ने ऐतिहासिक घोषणा की जिसका बावरी समाज हमेशा आभारी रहेगा। हुकमाराम बावरी सोलंकी ने पीपाड़ में बनने वाले छात्रावास परिसर की चारदीवारी, एक हॉल एक पानी का टांका, मुख्य द्वार और लेट बाथ अपने निजी फंड से बनाने की घोषणा कर भूमि पूजन किया। समारोह में समाज के अग्रज समाजसेवी बेगाराम ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की समाज को आह्वान किया। समाज के अग्रज शिक्षाविद प्रोफेसर सहीराम पंवार ने शिक्षा का महत्व बताते हुए समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही आदर्श बावरी सेवा संस्थान जोधपुर के जिला अध्यक्ष दिलीप पंवार ने समाज को आश्वस्त किया कि आने वाले दो महीनो में जोधपुर में बावरी समाज को भूमि लेकर भूमि पूजन का विशाल आयोजन रखेंगे। दिलीप पंवार ने समाज को शिक्षा संस्कार के साथ रोजगार उपलब्ध कराने पर भी समाज का ध्यान आकर्षित किया तथा समाज से अपील की आप पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे। पीपाड़ संस्था अध्यक्ष हुकमाराम बावरी सोलंकी ने समाज से अपील की छात्रावास निर्माण में उनकी टीम का तन मन धन से सहयोग देकर हम सबका सपना पीपाड़ में हो छात्रावास अपना को साकार बनाने का आह्वान किया। अधिवक्ता श्रवण ने पीपाड़ छात्रावास में कंप्यूटर सेट देने की घोषणा की। सफल मंच संचालन प्रहलाद झाक ने किया। समारोह में अन्य छात्रावास संगठन भोपालगढ़ रामप्रसाद, मेड़ता गुदाराम, सोजत पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप बावरी, बिलाड़ा जवरीलाल के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। समाज बंधुओं में अधिवक्ता गुमान सिंह, भोपालगढ़ राजकीय अधिवक्ता श्रवण, रमेश पीपाड़, रामचंद्र, दिलीप सुरायता, हेमाराम बावरी जोधपुर कोषाध्यक्ष, आदर्श बावरी सेवा संस्थान जोधपुर देवाराम लवारी, संतोष कुमार गरासनी सहित समाज बंधु उपस्थित रहे। बावरी समाज सेवा संस्थान पीपाड़ तहसील अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी बोरुंदा, कोषाध्यक्ष शोभाराम फौजी साथीन, सचिव अरुण पालड़ी सहित कई समाज बंधु 17 जुलाई 2024 को बावरी समाज के छात्रावास का शुभ मुहूर्त में शिलान्यास का आयोजन हुआ। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।