पौधरोपण व गौ पूजन भी हुआ
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में बुधवार को मादलिया के युवा रामस्नेही संत कल्याण महाराज के 25 वें जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ वहीं इस दौरान पौधारोपण करते हुए गौ पूजन भी किया गया।
राजकीय आयुर्वेद कॉलेज मंगरा पुंजला जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कल्याण रामस्नेही मादलिया के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से 61 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कुंती परिहार महापौर उत्तर जोधपुर, कुलपति वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति, प्राचार्य महेंद्रसिंह, योगाचार्य डा चंद्रभान शर्मा, जयवीर चौधरी, विकास चौधरी सहित कई युवा उपस्थित रहे। साथ ही संत सानिध्य में संत केशवदास शास्त्री, संत छैलाराम शास्त्री, संत रामविलास महाराज का आशीर्वाद सभी आए हुए साथियों और विद्यार्थियों को मिला। कार्यक्रम का आयोजन आयुर्वेद कॉलेज के मित्रगणों द्वारा किया गया सभी रक्तदाताओं और अतिथि सदस्यों को भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट संतों द्वारा की गई।
