पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के निकटवर्ती ग्राम झाक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में स्वर्गीय नाथी देवी (धर्मपत्नी पोकर राम खोजा) की पावन स्मृति में उनके सुपुत्रों राजेंद्र खोजा (पूर्व सरपंच) तथा नरेंद्र खोजा (पप्पसा) तथा सुपौत्रों प्रदीप खोजा, कुलदीप खोजा, मंजीत खोजा तथा संदीप खोजा के कर कमलों द्वारा 501 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता झाक सरपंच ललिता चौधरी ने की उन्होंने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक तापमान को कम करने के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है। हम सभी को मिलकर प्रकृति संरक्षण हेतु आगे बढ़ना चाहिए। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री कैलाश दास वैष्णव पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाक ने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु सबको असीम साधुवाद देते हुए कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार होते हैं। इनके बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम के प्रभारी जवरी लाल सोहू ने काव्य पाठ कर वृक्षों के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत व वृक्ष बंधु शेराराम खोजा ने ग्राम वासियों से प्रकृति संरक्षण व समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश भंवरिया ने किया। इस अवसर पर रूपाराम खोजा, गोविंद चौधरी, विनोद(भाणु), महेंद्र खदाव, मेघ सिंह (PHD विभाग), श्रवण सिंह( PHD विभाग), लक्ष्मण सेन, तेजाराम मेघवाल, महावीर खोजा, रुस्तम अली अकबर खान आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
विद्यालय स्टाफ में व्याख्याता रामनिवास चौधरी, व्याख्याता दरियाव राठौड़, व्याख्याता अशोक वैष्णव, वरिष्ठ अध्यापक सूरज प्रकाश सोनी, चेनाराम भाकर, अध्यापक ओमप्रकाश खोजा, दिनेश चौहान, रेखा चारण, खेमाराम सोनेल, रतनलाल, नरसिंहराम भाटी, पिंकी, सुरेश धानिया, बाबूलाल व स्वरूप राम आदि सभी विद्यालय स्टाफ, सभी विद्यार्थी, सभी नरेगा कर्मी तथा कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
