सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
गुरु पूर्णिमा को लेकर गुरुओं का आदर सम्मान रविवार को गुरु आश्रमों में किया जाएगा।
गुरु पूर्णिमा को लेकर बोरुंदा के दधीमथि मंदिर में आयोजन होगा। निकटवर्ती सोवनिया रामेश्वर महादेव धूणे पर भी गुरु पूर्णिमा का आयोजन रखा गया है। इसी क्रम में मादलिया ग्राम स्थित खाखीजी के धुणे पर महंत घनश्याम महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं मादलिया स्थित रामस्नेही रामद्वारा में गुरु पूर्णिमा को लेकर महंत रामस्वरूप महाराज व युवा संत कल्याण रामस्नेही को गुरु भक्तों द्वारा गुरुओं का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान भक्तों के लिए कई स्थानों पर प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है। वहीं चांदसिंह नरूका ने बताया कि सोवनिया गांव में भी गुरु पूर्णिमा को लेकर सार्वजनिक शिव आश्रम ट्रस्ट में कार्यक्रम आयोजित होगा।
