बोरुंदा चिकित्सालय को क्रमौन्नत करने व डॉक्टरों के पद बढ़ाने की बात विधानसभा में रखी
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बिलाड़ा के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने बोरुंदा सामुदायिक चिकित्सालय का मुद्दा विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाते चिकित्सालय को क्रमौन्नत करने और डाक्टर बढ़ाने की बात कही।
बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने विधानसभा के बजट अधिवेशन के बाद विधानसभा अध्यक्ष व चिकित्सा मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय बोरुंदा में पूर्व में 8 डॉक्टर के पद सृजित थे जिनकी पोस्ट तोड़ दी गई वर्तमान में चार डॉक्टर के पद है जो कि बोरुंदा की जनसंख्या व क्षेत्र को देखते हुए बहुत ही कम है। उन्होंने कहा कि पिछले साल गहलोत सरकार के दौरान 10 पद हटाए गए थे उनका भी जिक्र करते हुए चिकित्सालय को क्रमौन्नत करने व डॉक्टरों के नए पद सृजित करने की मांग का मुद्दा विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया। वहीं पीपाड़ शहर के अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने में आने वाली विभिन्न बाधाओं को भी बताते हुए गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमौन्नत करने को लेकर कापरड़ा, भावी, रणसीगांव तथा खारिया मीठापुर का मुद्दा विधानसभा में उठाया। विधायक अर्जुनलाल गर्ग द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाने पर पूर्व पीपाड़ देहात मंडल अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, दुर्गाराम सुथार, महामंत्री रामदेव भंवरिया, ओमप्रकाश भंवरिया, यशराज दाधीच, शैतानसिंह, मंगराज दाधीच, महेश शर्मा, ऊंकारराम बडियार, भीखसिंह मेड़तिया, भरतसिंह राठौड़, नटवरसिंह, नंदकिशोर टाक, भैराराम जोशी, चैनाराम बडियार, छैलसिंह मेड़तिया, कुलदीप आर्य व गणेश दाधीच सहित कई ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए विधायक गर्ग का आभार जताया।
