किसानों की आय बढ़ाने के सभी प्रयास किए जाएंगे
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
किसान आयोग के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। किसानों की आय में वृद्धि व बुवाई से लेकर बेचान तक तथा उत्पादन में होने वाली छीजत को रोकने के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों को नवाचार के माध्यम से सरकार की विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओ से जोड़कर देश के कृषि क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने के प्रयास रहेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी का कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में जाट समाज द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही किसानों के लिए समर्पित है। किसान हमारा अन्न दाता है। पीएम मोदी ने मोटे अनाज को श्री अन्न के नाम से प्रसिद्ध किया है।अभी बजट में भी किसानो के लिए किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी कि है। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने एवं किसानों की आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए सहकारीता को उपयोगी मनाया जाएगा। तथा केंद्र व राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयासरत रहेगी। सरकार वितिय संसाधन व उन्नत बीज सहित किसानों को नवाचार से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत एक ही साल में 20 हजार खेत तलाई स्वीकृति प्रदान की है। वहीं किसानों को अपनी उपज का वाजिब दाम के लिए डेढ़ गुणा मिले इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में जाट समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश भंवरिया, दुर्गाराम सुथार, पूर्व सरपंच नरेंद्र दान देथा, पूर्व वार्डपंच बाबूलाल भाकर, चेनाराम बढ़ियार, पूर्व वार्डपंच रामसिंह मेहरू, रामदेव भवरिया, चेनाराम बढ़ियार, महिपाल कंवलादा, महेंद्र कंवलादा, भोमाराम जाट, जगदीश सहित कई किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।
