राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री वरुण चालीसा का सामूहिक पाठ आज होगा। चौहाबो सेक्टर चार स्थित झूलेलाल महल में चालीस दिवसीय पूज्य चालीहा उत्सव श्रद्धा, भक्ति और उमंग से मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज गुरु पूर्णिमा पर शाम को भगवान झूलेलाल की श्री अमरकथा शाम 6 बजे सुनाई जाएगी साथ ही जल एवं ज्योत के सेवादार अशोक छुगानी द्वारा सत्यनारायण भगवान की कथा भी सुनाई जाएगी ।इस दौरान वरुण चालीसा पाठ का सामूहिक वाचन किया जाएगा । सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, झूलेलाल युवा मंडल अध्यक्ष राजू मंगानी महासचिव संजय रामनानी महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी के नेतृत्व में प्रतिदिन शाम को 6 बजे से 8 बजे तक कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। आज गुरु पूर्णिमा पर 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। चेतन गागानी, पंकज नारवानी, तरुण दासानी सहित कई समाज बन्धुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया ।
