Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 10:15 am

Monday, April 28, 2025, 10:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गुरु म्हारी पूजा, गुरु गोविंदा, गुरु साक्षात परब्रह्मा…तस्मै श्री गुरुवे नम:

Share This Post

गुरु पूर्णिमा के मौके चित्रों में निहारिए गुरु की महिमा

रिपोर्ट : शिव वर्मा. पंकज जांगिड़. जोधपुर

शहर में गुरु पूर्णिमा का पर्व उल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। रामद्वारा में संत रामप्रसाद महाराज की भक्तों ने पूजा-अर्चना की। सैनाचार्य अचलानंद गिरि और अन्य गुरुओं की उनके शिष्यों ने आराधना की। इस मौके पर मदन सैन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सोहमगढ स्थित सतगुरु देव सोहम आश्रम में मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व

जोधपुर। सिंवांची गेट, सोहमगढ स्थित सतगुरु देव सोहम आश्रम में गुरू पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद गुरुदेव भगवान की पूजा अर्चना की गई, साथ ही सोहम मण्डल द्वारा भजन कीर्तन हुआ। जिसमें चंदुमामा, विजय लौहार, मंजू डागा, घनश्याम मंडली, श्रीनारायण हेणसा, महेंद्र सिंह पंवार, सुरेंद्र सिंह पंवार, सवाई राम चौधरी, नेमाराम मालाणी, लक्ष्मीकांत, सुरेंद्र परिहार आदि कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। उसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

प्रवक्ता सुमनेश व्यास ने बताया कि इस मौके आश्रम के राधेश्याम जोशी, चंद्रसिंह गहलोत, पुखराज भाट, हरिशंकर व्यास, मुरली पुरोहित, नरेश छँगानी, राधेश्याम गोयल, सोहम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

श्री काहवा गोगाजी महाराज धाम में श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

जोधपुर। सुरसागर, गांव गेंवा, कनावतो का बास स्थित श्री काहवा गोगाजी महाराज धाम रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह सोलंकी ने बताया कि धाम की गादीपति साध्वी सीमा किशोरी महाराज के सानिध्य में गुरु पूजन व दर्शन, संकीर्तन एवं प्रसादी का आयोजन हुआ। संकीर्तन के दौरान मंजू डागा एंड पार्टी द्वारा गुरु भक्ति से ओत-प्रोत भक्ति सरिता प्रवाहित की गई, जिन पर श्रद्धालु झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। आयोजनकर्ताओं की ओर से कलाकारों का मान-सम्मान किया गया।

उत्तम आश्रम में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव हुआ संपन्न

जोधपुर। नागोरी गेट के बाहर, कागा तीर्थ मार्ग स्थित उत्तम आश्रम में डॉ. स्वामी रामप्रकाशचार्य महाराज के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

आश्रम के संत सुखदेव प्रसाद योगाचार्य ने बताया कि इस अवसर शनिवार को रामचरितमानस का अखंड सस्वर पारायण हुआ। रविवार को प्रातः पारायण पूर्ण हुआ तत्पश्चात गुरु पूजन (व्यास पूजन), गद्दी एवं खड़ाऊ पूजन, सत्संग व प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

सतगुरु कबीर प्रकाश सेवा मण्डल द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

जोधपुर। अखिल कबीरपंथ शिरोमणि गुरुद्वारा काशी सिद्धपीठ कबीरचौरा मठ मूलगादी कि शाखा सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम नवदुर्गा झालामण्ड के गादी महंत रमेशदास साहेब के सानिध्य में प्रताप नगर स्थित सतगुरु कबीर प्रकाश कुटीर पर सतगुरु कबीर प्रकाश सेवा मण्डल द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया गया!

आश्रम व कुटीर के प्रवक्ता नीरज भाटी ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः गुरु पूजन के साथ सत्संग व भजनो का दौर चला जिसमें दिनभर भक्तों का हुजूम लगा रहा! इस मौके सतगुरु कबीर प्रकाश सेवा मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण नरेन्द्र जावा, दिपक घारु, पंकज बारासा, देवनवल पण्डित, कोटवाल सिकंदर तेजी, राज भाटी, आकाश भाटी, नवीन जावा, गौतम जावा, विजेन्द्र पण्डित, विकास पण्डित, सुरज पण्डित, रितिक पण्डित, जतिन पण्डित, पंकज, काव्यांश, मयंक इत्यादि मौजूद रहे!

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment