Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:13 am

Sunday, April 20, 2025, 2:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने विधानसभा में जसवंत सागर बांध में मीठे पानी को लेकर कई प्रस्ताव रखें

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मीठे पानी व सिंचाई को लेकर बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने जसवंत सागर बांध के बारे में बताते हुए कहा कि यह बांध जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय ने बनाया था। जब यह बांध बना था तब हजारों लोगों के रोजी रोटी का जरिया बनाया था। वर्तमान में इस बांध का अस्तित्व खत्म होने जा रहा है इसको लेकर विधानसभा में गर्ग ने सिंचाई व जलसंसाधन मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि इस बांध के पुनर्भरण को लेकर इंदिरा गांधी नहर द्वारा जोधपुर में जो जल संग्रहण किया गया वहां से पानी जसवंत सागर में डालकर पूरे मारवाड़ क्षेत्र को मीठे पानी पिलाना तथा पानी की किल्लत दूर करने के साथ सिंचाई भी की जा सकती है दुसरा जवाई बांध से जोधपुर के लिए पुरानी नहर थी लेकिन पुनर्निर्माण हुआ उसको जोधपुर जाने के दौरान बिलाड़ा के जसवंत सागर बांध से होकर भी मीठा पानी पहुंचा जा सकता है तीसरा यमुना लिंग से इस लूनी नदी के उद्गम स्थल पर पानी छोड़ दिया जाता है तो यह निश्चित रूप से जसवंत सागर बांध में पहुंचकर इस क्षेत्र में मीठे पानी की किल्लत को दूर किया जा सकता है। तथा ही पूरे मारवाड़ क्षेत्र में मीठे पानी व सिंचाई का काम किया जा सकता है। इनके अलावा भी जवाई, रामलियावास बांध, जसवंत सागर, जालीवाड़ा बांध, सरदार सम्बंध इनको अरावली से निकलने वाले पानी से जोड़ कर इस पूरे मारवाड़ क्षेत्र को हरा-भरा किया जा सकता है। विधायक गर्ग वन और पर्यावरव पर बोलते हुए अंग्रेजी बबुल को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए बिश्नोई समाज के खेजड़ली में हुए 363 शहीदों की याद दिलाते हुए बिश्नोई समाज के गुरु जम्भेश्वर के विभिन्न नियमों पर चलकर पेड़ पौधों को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाने का उदाहरण देते हुए वन एवं पर्यावरण बनाए रखने का विधानसभा में जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]