भंवरिया व कुरैशी का कई जनप्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे में दो अलग-अलग स्थानों पर सेवानिवृत हुए शिक्षकों का कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने माला व साफा पहनकर अभिनंदन किया।
भंवरियों की ढाणी स्थित परमाराम भंवरिया फड़ाकों की ढाणी से शिक्षक के रुप में करीब 37 वर्ष की राजकीय सेवा करने के बाद सेवानिवृत होने पर व राउमावि बोरुंदा में कार्यरत लेब सहायक अब्दुल शकूर कुरैशी के करीब 40 वर्ष की राजकीय सेवा के बाद सेवानिवृति पर कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, माली समाज अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, जाट समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश भंवरिया, शिक्षाविद बाबूलाल भाकर, दुर्गाराम सुथार, डीसी आर्य, रमेश दाधीच, नेमाराम सोलंकी, भारमल खदाव, ओमप्रकाश भाकर, उपप्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार गहलोत, पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रकाश भंवरिया, रामदेव भंवरिया, हंसराज सोनी, कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी, मुजीबुर्रहमान कुरैशी, उप सरपंच अब्दुल वहीद कुरैशी, फरहत, भीखसिंह मेड़तिया, श्रवण राजेश भंवरिया, देवकरण, मनोहर व सेठु बडियार सहित कई ग्रामीणों ने सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।