विभिन्न गांवों के नाडे-नाडियां व तालाब हुए लबालब
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा व आसपास के गांवों में रविवार रात्रि से लेकर सोमवार शाम 6:00 बजे तक कभी तेज तो कभी हल्की तो कभी रिमझिम बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लग गया।
कस्बे में बीती रात्रि से मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिसे कस्बे की शांति प्रिय काॅलोनी व गुलशन कॉलोनी कि गलियों में डेढ से दो फ़ीट तक पानी भर गया जिसे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कस्बे के सदर बाजार में भी मुख्य सड़कों पर तेजी के साथ पानी बहने लग गया। वहीं करीब 5 घंटे मूसलाधार बरसात से बोरुंदा कस्बे के महादेव नगर, ईनानियों की ढाणी, बढ़ियारों की ढाणी को मेघा हाइवे व बोरुंदा से जोड़ने वाली सड़क का संपर्क टुटा गया। वहीं इस सडक पर भेर क्षेत्र में करीब 2 से 3 फ़ीट पानी तेज बहाव के साथ खेतों की दीवारों के ऊपर से चादर चलने लगी। जिसे खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आने लगा। अच्छी बारिश के चलते बोरुंदा व आसपास के गांवों के सभी नाडे- नाडियां, तालाब व खेततलैया लबालब भर गई है वही निकटवर्ती कोसाना में भी नदी आने का भी समाचार मिले। वहीं गुलशन कॉलोनी सहित कई स्थानों में पानी बढ़ जाने के चलते स्थानीय पंचायत प्रशासन व थाना अधिकारी देवकिशन सहित कई ग्रामीणों द्वारा पानी निकासी को लेकर अस्थाई व आवश्यक प्रबंध भी किए।
