खदावों की ढाणी मादलिया में हो रहा है आयोजन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
निकटवर्ती मादलिया गांव स्थित खदावों की ढाणी में युवा रामस्नेही संत कल्याण महाराज के चातुर्मास को लेकर आयोजित सत्संग व धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत ने कहा कि नशा जीवन का नाश करता है नशा व्यक्ति की खुद के साथ-साथ आने वाले पिढियों का भी जीवन खराब कर रहा है। रामस्नेही संत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, अफीम, दारू व स्मैक सहित सभी नशे को छोड़कर सादा जीवन जीना चाहिए नशा करने वाले एक व्यक्ति के साथ-साथ उसका परिवार तथा आने वाली अगली पीढ़ीयां तक परिवार तबाह हो रहे है। संत ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार वाले बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को पार करते हुए सफलता दर सफलता प्राप्त करते हुए सुखी व संपन्न जीवन जी सकते है। उन्होंने सद्कार्यों में अधिक से अधिक समय बिताने तथा सहयोग करने का आह्वान भी किया। चातुर्मास को लेकर सत्संग व धर्मसभा 30 जुलाई से शुरू हुई है जो 14 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 4:00 तक आयोजित हो रही है। जिसमें युवा रामस्नेही संत कल्याण महाराज द्वारा धर्मसभा के साथ-साथ भक्ति गीतों की स्वर लहरिया बहाने से कई श्रावक झूम उठते है। इस दौरान भूराराम खदाव (पूर्व सरपंच), गोपालराम, रामसुख, भागुराम खदाव, नेनाराम, तुलछाराम, बालूराम, पुसाराम, हरिराम, धोकलराम, रतनाराम, भोजाराम, भीयाराम, प्रकाश, बक्साराम, प्रकाश, रामस्वरूप, पुखाराम, भंवरलाल, रामेश्वर, ढगलाराम, हरिराम, ओमाराम, हरलालराम, रामनिवास, हापुराम, महिपाल, हनु खदाव मादलिया व दुर्गाराम सुथार बोरुंदा तथा सोहनलाल वैष्णव सहित कई महिलाएं भी उपस्थित रही।
