Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, September 12, 2024, 2:45 pm

Thursday, September 12, 2024, 2:45 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

भविष्य अनिश्चित है परन्तु बचत सुरक्षित है : मुकेश बंसल

Share This Post

निवेश की पाठशाला में पत्रकार बंधुओं ने सीखे निवेश के गुर

शिव वर्मा. जोधपुर

शहर की नामी होटल में जोधपुर प्रेस क्लब की और से आयोजित निवेश की पाठशाला में निवेश गुरु सीएस मुकेश बंसल ने सभी पत्रकार बंधुओं को निवेश के गुर सिखाये.
प्रारंभ में कोषाध्याक्ष श्रीमती मधु बेनर्जी ने जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से सभी का स्वागत किया और मुख्य अतिथि व वक्ता सीएस मुकेश बंसल का माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ”निवेश एक कला है और हम इसमें माहिर नहीं हैं. ये तो जिदंगी की महत्वपूर्ण पहल है जिसे आज अजय अस्थाना, अध्यक्ष की अनूठी पहल के तहत हम सभी सीखेंगे. इस में फाइनेंस गुरु मुकेश बंसल हमारा मार्गदर्शन करेंगे.”।
मां सरस्वती पूजन से शुरू प्रोग्राम में प्रेरक वक्ता मनोज ने म्यूच्यूअल फण्ड और उसमे निवेश की विधि का उल्लेख किया और कहा “जीवन के हर महत्वपूर्ण पड़ाव यानि उद्देश्य के लिए एक सिप जरुरी है। सेबी के द्वारा नियंत्रित म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियां सुरक्षित हैं, तथापि किसी सलाहकार से सलाह लेकर निवेश उत्तम रहेगा.”।
अपने मुख्य भाषण में सीएस मुकेश बंसल ने निवेश ने समय की कसौटी पर खरे नियम बताते हुए कहा “50:30:20:, यानि 100 रूपये की कमाई से 50 रूपये घर खर्च, 30 रूपये मनोरंजन और 20 रूपये बचा कर निवेश करें, जल्दी ही और नियमित रूप से. अपने सारे निवेश में नामांकन और संयुक्त खातेदारी जरुरी है तथा कभी भी किसी लालचवश गलत जगह निवेश न करें। लिखें एक वसीयत नामा जरुर। बंसल ने कहा कि “ महंगाई की दर से अधिक निवेश में कमाई की दर हो तभी निवेश सार्थक होता है और ये पूरी पारदर्शिता के साथ म्यूच्यूअल फण्ड में संभव है.” विभिन्न उदाहरण द्वारा जल्दी निवेश के लाभ और देरी से निवेश के नुकसान दर्शाए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment