अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
श्री राजराजेश्वरी मंदिर एवं आनन्द भैरूजी बगेची के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद के सीनियर कन्सल्टेन्टट, जाइंट रिप्लेसमेन्ट एवं ट्रोमा सर्जन डॉ. हिमांशु माथुर ने रोगियों की जांच पड़ताल की।
सातवीं चौपासनी रोड़ डालडा बिल्डिंग के सामने स्थित श्री आनन्द भैरूजी परिसर में आयोजित इस जांच शिविर में सुबह 10 बजे से हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, फैक्चर संबंधी समस्यादूरबीन द्वारा फैक्चर के ऑपरेशन, स्लिप डिस्क एवं साईटिका, स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं ऑर्थोस्कोपी सुविधा, हाथ पैरों में सुन्नपन, कुल्हे व घुटने का प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, मांसपेशियों में खिंचाव या फटना, एसिटायबुलर फैक्चर का ऑपरेशन, घुटने की रस्सी टूटने का दूरबीन द्वारा इलाज, घुटने का नहीं मुड़ना आदि की निःशुल्क जांच पड़ताल की गई।
शिविर संयोजक राजेन्द्र माथुर कोमल ने बताया कि र्स्टलिन हॉस्पीटल अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित किए इस शिविर में 250 मरीजों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य रखा गया। डॉ. हिमांशु माथुर ने शिविर में आए लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में नरेश माथुर, नरेन्द्र माथुर, प्रेम प्रकाश, रामेश्वर लाल, मनोज माथुर, अनीश माथुर, राकेश, विनय, शैलेष और श्रदेश माथुर ने सहयोग किया।
