राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर की ओर से विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर प्रभा शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से पौधरोपण हेतु आह्वान किया जा रहा है ।इसी उपलक्ष्य में सीबीएसई के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर में नीम ,कनेर ,गुड़हल के पौधों को विद्यार्थियों के हाथों से लगवाया गया। शर्मा ने कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी ।साथ ही विभिन्न विद्यार्थियों को इसके पर्याप्त रखरखाव के बीच जिम्मेदारी दी गई है ।इस अवसर पर सीनियर कोऑर्डिनेटर दीप्ति मुथा तथा कॉर्डिनेटर प्रमिला छंगाणी उपस्थित रही।