पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्रावण मास के चलते पन्नालाल गौशाला में महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में शिव ब्यावले का आयोजन हुआ। समिति के संरक्षक गिरीराज चाण्डक ने बताया कि सिद्धनाथ महादेव ब्यावला मण्डली के अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी सहित दुष्यंत गोस्वामी, जगदीश सोनी, सुरज भाटी, सुनिल सोनी, देवेन्द्र सैन, ओमप्रकाश सैन, चेतन सैन, पंकज दाधिच, प्रवीण, राकेश गोयल व उनकी पुरी टीम की ओर से शिव ब्यावला वाचन कर भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया गया।
मन्दिर पुजारी मुन्नालाल मिश्रा ने बताया कि समिति की ओर से मंदिर को आकर्षक फूलमण्डली व विशेष रोशनी से सजाया गया एवं भोलेनाथ की प्रतिमा का मनोरम श्रृंगार किया गया। सावन माह में प्रतिदिन रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार किया जाता है जिसमे अनेक शिव भक्त बढ़-चढ़ कर भाग लेते है।
समिति सदस्य तेजराज मंत्री ने बताया कि इस दौरान समिति के लक्ष्य गहलोत, नितिन पोरवाल, प्रह्लाद राठी, विशाल मंत्री, विष्णु सोनी, निखिल राठी, मयंक बंग, विवेक राठी, राजकुमार शर्मा, रिन्कु आदि सदस्य उपस्थित रहे।