एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए पौधे
गजेंद्रसिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाङ शहर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरियालो राजस्थान “एक पेड़ मां के नाम” के अन्तर्गत पीपाङ शहर पालिका क्षेत्र के राठोलाई नाडी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम क्षैत्रीय विधायक अर्जुन लाल गर्ग के सांनिध्य में आयोजित किया गया ।
इस दौरान क्षैत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग व पूर्व राजस्व मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी द्वारा राठोलाई नाडी पर 50 पौधे लगाये गये है इसके अलावा पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया गया है । कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार विशनाराम, पालिका अध्यक्ष श्रीमति समुदेवी सांखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रभाकर टाक, चिमनाराम टाक, महेन्द्रसिंह कच्छावाह, नेता प्रतिपक्ष सुनिता कच्छावाह, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर भुतड़ा, वरिष्ठ दुलीचंद सोनी, महामंत्री आदित्य कच्छावाह, पार्षद धर्मेन्द्र सोनी, मुजफ्फर खलिफा, पीयूष शर्मा, नरसिंह टाक, सत्यनारायण भाटी, नरेन्द्र कुमार शर्मा, भाजपा नेता सुरेन्द्र टाक, सोहनलाल सांखला के अलावा अन्य जनप्रतिनिधी, पालिका पार्षद व पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।
