राखी पुरोहित. जोधपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारीबेरी में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया। उन्होंने पेड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ संस्कृति की सदस्य गीता जोशी द्वारा अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में 500 पौधे स्कूल को भेंट किए गए । अतिथि पूर्व सरपंच पेमाराम, भूरसिंह, आदूराम, मगसिंह, नरपतसिंह, सुधा गर्ग, चन्द्रकांता मेहता और गीता जोशी रहे । भामाशाह गीता जोशी तथा अन्य अतिथियों काे माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्या उषा छंगाणी, प्रभारी वीरेन्द्र , समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राओं के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।