Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 10:55 am

Wednesday, October 30, 2024, 10:55 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

“लेहरियां सेलिब्रेशन-2024” का आयोजन 11 अगस्त को

Share This Post

पंकज जांगिड़. जाेधपुर

सारण नगर पुलिया के पास स्थित लाल गढ रिसोर्ट में 11 अगस्त, रविवार को “लेहरियां सेलिब्रेशन-2024” का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक नंदिनी शेखावत व नीलम कुंपावत ने बताया कि यह आयोजन महापौर कुंती देवड़ा परिहार, नेशनल व ब्रांड एंबेसडर सिद्धी जोहरी, आर्टिस्ट व व्लोगर राज बन्ना व मूमल बाईसा, सोशियल एक्टिविस्ट डॉ. भानुप्रिया पारीक, फेमस व्लोगर नीतू भंवर राजावत की मेजबानी में सुबह 10.30 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन आरती राजपुरोहित द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सिकंदर खां लंगा ग्रुप द्वारा क्लचरल इवेंट, स्नेक्स, ड्रिंक्स, लंच, गेम्स, रैम्प वाॅक, टैलेंट शो, म्युजिक, डांस मस्ती आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन की थीम लेहरियां होगी। इस आयोजन में ज्युरी मेंबर नीतू कच्छवाहा व आकाश असवानी के साथ शोशल मीडिया इनफ्लूएन्सर व वीआईपी भी शिरकत करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment