Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 11:00 am

Wednesday, October 30, 2024, 11:00 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

अधिकारी अपना रवैया बदले राज बदला तरीका भी बदले : गर्ग

Share This Post

चिकित्सालय को मॉडल सीएचसी बनाने सहित करोड़ों रुपयों की घोषणा की
विधायक ने करीब 26 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणाएं

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि अधिकारी अपना रवैया बदले राज बदला तरीका भी बदले कहते हुए गर्ग ने कहा कि आम जनता के कार्य अधिक से अधिक किस प्रकार से किए जा सकते है अधिकारी ऐसी सोच रखकर कार्य करें। विधायक अर्जुनलाल गर्ग शुक्रवार को कस्बे के ग्राम पंचायत कार्यालय में नवनिर्मित लाइब्रेरी सहित आधा दर्जन से अधिक विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय को बिलाड़ा विधानसभा का मॉडल सीएचसी बनाने की घोषणा की।

चिकित्सालय में करीब 15 करोड़ खर्च तथा आठ डाक्टरों की बात कही। विधायक गर्ग ने 10 करोड़ की दो सड़कों के साथ-साथ गौशाला तथा एक दो और अन्य सड़क बनाने की भी बात कही। गर्ग ने चूना भट्टा सहित औद्योगिक इकाई वालों को साफ शब्दों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की भी बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीपाड़ प्रधान सोनिया चौधरी ने भी जोशी फॉर्म विद्यालय की अधूरी चार दिवारी को पूरा करने के साथ-साथ श्मशान घाट में टीन शेड का कार्य करवाने की भी बात कही। कार्यक्रम को उप प्रधान प्रेमा गहलोत तथा पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सरपंच संतोष देवी दाधीच, जिला परिषद सदस्य कमला भंवरिया, उप सरपंच अब्दुल वहीद कुरैशी, वार्डपंच बक्साराम कच्छावा, सहकारी समिति अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, बहादुर सिंह, हरिसिंह भाटी, पुकदान चारण, छोटूराम जाट, सुशीला देवी, सुरमा पटेल, भगवतसिंह राठौड़, भीखसिंह मेड़तिया, चैनाराम बडियार, भैराराम जोशी, देवीलाल कच्छावा, ओमप्रकाश भंवरिया, महेश शर्मा, दुर्गाराम सुथार, रामदेव भंवरिया व नौरतनसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान विकास अधिकारी चंचलराज शर्मा, सहायक अभियंता डिस्काम राजेश देवड़ा, कनिष्ठ अभियंता जगराम मीणा थाना अधिकारी देवकिशन, नायब तहसीलदार नितिन पुरोहित, पटवारी नेनाराम खोजा, ग्राम सेवक भजनलाल बिश्नोई, पटवारी संजीता गुर्जर भाकरों की ढाणी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment