राखी पुरोहित. जोधपुर
रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 04809, जोधपुर- पोकरण स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 29.08.24 तक प्रतिदिन (19 ट्रिप) जोधपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.50 बजे पोकरण पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, पोकरण -जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 29.08.24 तक प्रतिदिन (19 ट्रिप) पोकरण से 14.30 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, मंडौर, मारवाड मथानिया, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 08 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होगे।