Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 9:00 am

Wednesday, October 30, 2024, 9:00 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सिंधी समाज बड़ी सातम 25 अगस्त को मनाएगा, तैयारियां शुरू

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

सिंधी समाज की ओर से बड़ी सातम 25 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन माता शीतला देवी को पूर्व संध्या पर बनाए गए व्यंजनों का भोग चढ़ाकर सेवन किया जाता है और परिवार के सदस्यों में शीतलता और कुशलता की प्रार्थना की जाती है । ब्राह्मणों, संतों व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है। इसी क्रम में नाना प्रकार के व्यंजनों का किट जरूरतमंद परिवारों को सातम पर वितरित किया जाएगा।
संत नामदेव ट्रस्ट के महेश खेतानी ने बताया कि सातम से तीन दिन पहले सेवा शिविर शुरू होगा, इसमें दो सौ जरूरतमंद सिंधी परिवारों को शहर की विभिन्न पंचायतों के सहयोग से सिंधी मिठाइयों के किट वितरित किए जाएंगे। प्रभारी भरत आवतानी ने बताया कि होली, दिवाली और मकर संक्रांति के उपलक्ष में यह सेवाएं भामाशाहों द्वारा हमेशा जारी रहती है। अब इन सेवाओं का और भी विस्तार किया गया है। पूर्व में भी यह सेवाएं दीपक-पीतांबर होतचंदानी, हीरू-किशोर कलवानी, विनोद-भरत आवतानी परिवार द्वारा दी जाती है। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी, सिंधी गुरु संगत दरबार के पदाधिकारी लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, महिला मंडल की पूनम मोतियानी व सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment