प्यार
जिंदगी के सफर में कई मकाम आते हैं ।
कहीं प्यार, कहीं हालात अजीब आते हैं।।
मां बाप का प्यार नसीब वाले ही पाते हैं ।
बद नसीब तो दर दर की ठोकर खाते हैं।।
खुशियों से भरे परिवार में जो आनन्द है ।
एकल परिवार में प्यार को तरस जाते हैं।।
जिस समाज राष्ट्र में सोहार्द भाईचारा नहीं।
नफरती माहौल में प्यार को तरस जाते हैं।।
तनाव की जिंदगी से अपराध ज्यादा होते ।
संस्कारित मुल्क में अमन चैन प्यार पाते हैं।।
“नाचीज़” झूठ फरेब अहिंसा से सदा दूर रहें।
सच न्याय की अलख जगा कर प्यार पाते हैं।।
****
मईनुदीन कोहरी नाचीज़ बीकानेरी
मो – 9680868028
