51 छायादार पौधे लगाए
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
प्रमुख उद्यमी प्रभुदयाल शर्मा ने कहा कि पौधे हमें बहुत कुछ देते हैं हम भी कुछ देना सीखें पौधों से हमें फल, फूल, इमारती लकड़ी, छाया व दवाईयां सहित विभिन्न वस्तुएं मिलती है। हम भी इन्हें कुछ देना सिखें। शर्मा ने कहा कि पौधा लगाने मात्र से ही पर्याप्त नहीं है पौधे लगाने के साथ ही उसको टी गार्ड या चारों तरफ बाड़ करते हुए सुरक्षा के पूरे प्रबंध करने के साथ-साथ समय-समय पर पानी देकर उसका संरक्षण करना चाहिए। शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनके संरक्षण करने का आह्वान किया। प्रभुदयाल शर्मा शनिवार को प्रगति लाईम प्रोडक्ट्स पटेल नगर रोड बोरुंदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जिसमें 51 विभिन्न किस्म के छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान मालीराम शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, चंद्रसिंह शेखावत, हितेश शर्मा, किशोर शर्मा, रामदेव चांगल, राजेंद्र पूनिया, अजीत सिंह मेड़तिया, धर्माराम माली राधेश्याम वैष्णव व श्यामलाल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
