शिव वर्मा. जोधपुर
जिला कलक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ अन्तर्गत 12 से 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान की इस वर्ष की थीम ’’विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशा से स्वतंत्र’’ पर आधारित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विधार्थियों को नशे के विरूद्ध शपथ दिलवाई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम जिला कलेक्टर द्वारा चलाया गया जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डॉ. धीरज कुमार सिंह, सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों ने भी हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पुलिस, नगर निगम, उपवन संरक्षक, महिला अधिकारिता, कृषि विभाग, चिकित्सा, पर्यटन, महिला एवं बालक विकास, शिक्षा विभाग, पेंशन विभाग इत्यादि सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालयों में नशे के विरूद्ध आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया एवं नशे के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान के कार्यक्रमनुसार जिले के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित राजकीय छात्रावासों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं में भी नशे के विरूद्ध शपथ ग्रहण व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
