राखी पुरोहित. जोधपुर
स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्वामी टेऊंराम महाराज के अनुयाई और संत बसंतराम महाराज के परम शिष्य स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री का जन्मोत्सव शहर के विभिन्न स्थानों पर मनाया जा रहा है। सोमवार को बागर चौक स्थित संत अम्बूराम दरबार में संत रामप्रकाश, संत रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में स्वामी ब्रह्मानंद की दीर्घायु होने की कामना की गई । संतों ने कहा कि महापुरुष जग के कल्याण के लिए अवतरित होते हैं। इस अवसर पर कन्याओं को उपहार प्रदान किए गए।
