भरत जोशी. जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 ई के सामने भट्टी की बावड़ी वर्षा विहार क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से घर घर कचरा संग्रहण बंद है। नगर निगम दक्षिण की तरफ से लगाई गई कचरा संग्रहण की टैक्सी 15 दिनों से आ ही नहीं रही है, जिससे क्षेत्र के निवासी परेशान है, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी, सफाई निरीक्षक और क्षेत्रीय पार्षद सहित कोई भी सुध लेने वाला नहीं है।
वर्षा विहार भट्टी की बावड़ी क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है जबकि प्रत्येक माह 50 रुपए भी घर घर से कलेक्ट किए जा रहे हैं। वैसे भी कचरा संग्रहण की टैक्सी पहले भी कभी चार दिन में, कभी दो दिन में तो कभी सप्ताह में एक बार ही आती रही है। नगर निगम दक्षिण के जिम्मेदार अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्यवाही करनी चाहिए। अगर लगातार भुगतान उठाया जा रहा है तो उसकी कटौती भी होनी चाहिए और आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो उसके लिए प्रतिदिन घर घर से कचरा उठाया जाए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
