अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
अखण्ड भारत से सिन्ध अलग होने के कारण भारतीय सिन्धु सभा की ओर से 14 अगस्त बुधवार शाम को भारत माता पूजन व देश भक्ति आधारित कार्यक्रम के साथ विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया जायेगा।
महानगर अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि 14 अगस्त बुधवार सायं 6.30 बजे पूज्य झूलेलाल मंदिर सोजती गेट जोधपुर में विभाजन विभिषिका – सिन्ध स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा।
महानगर मंत्री कैलाश थावानी ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा जयराम दास – संरक्षक पूज्य झूलेलाल विकास समिति, मुख्य अतिथि तीरथ डोडवानी, संजय चन्दीरामानी वि. अतिथि तथा सभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप गेहानी मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में बाल संस्कार शिविरों में तैयार विद्यार्थियों द्वारा देश्भक्ति आधारित कार्यक्रम, भारत माता पूजन व विभाजन की त्रासदी के संस्मरण कर सिंध मिलकर अखण्ड भारत की परिकल्पना का संकल्प लिया जायेगा। पूज्य सिंधी पंचायत जोधपुर के सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भगवान मुरझानी, ईश्वर चेलानी, रमेश झामनानी, भगवान चौथवानी सहयोग कर रहे हैं।
