राखी पुरोहित. जोधपुर
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नवोदित सांस्कृतिक, प्रतिभाखोज एवं उत्थान संस्थान के तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिन्धु महल में 15 अगस्त को सांय 6:30 बजे से सदाबहार गीतों की शाम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक एवं सचिव सोनू भाई जेठवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्हैयालाल टेवानी तथा विशिष्ट अतिथि राजकुमार भागवानी और दिनेश बंबानी होंगे। कार्यक्रम संयोजक किशोर चेलानी ने बताया कि क्षेत्र के आमजनों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु शहर के युवा और नामचीन गायक गायिकाएं मुकेश कुमार,किशोर चेलानी, अभिषेक शर्मा, जितेंद्र ओझा, कुलदीप भाटी, आशीष सोनी, मनीषा गोयल, विनीता नागौरा, शिवानी दुबे और विनोद गहलोत हिन्दी फिल्म जगत के बेहतरीन गायक/गायिकाओं मो.रफी, मुकेश, लता मंगेशकर, किशोर कुमार, आशा भोंसले और अन्य गायकों के भी बेहतरीन नग्मे पेश करेंगे।
