स्वतंत्रता दिवस कि तैयारियां जोरों पर
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
विद्या भारती आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर बोरुंदा में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटी समिति विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि 78 वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, व्यवस्था प्रमुख कैलाश बियानी, रामावतार शर्मा, समिति संरक्षक हस्तीमल, कोषाध्यक्ष ढगलचंद आर्य, बक्साराम कच्छावा, नंदकिशोर टाक, जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख बुद्धाराम ठींगला, हनुमान पेमावत सहित कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे। समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद सिंह राजपुरोहित राज केमिकल एवं मिनरल्स रहेंगे। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शारीरिक प्रदर्शन की प्रस्तुति दी जायेगी। ध्वजारोहण गुरुवार सुबह 8.30 बजे रहेगा।
