ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जैसलमेर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी साथ आए।
मुख्यमंत्री शर्मा का जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, महंत बाल भारती, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, संम्भागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। यहां पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्यमंत्री का सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
