Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

चरक संहिता के मूलभूत श्लोको का स्मरण कर दीर्घकाल तक चिकित्सा में किया जा सकता है प्रयोग : प्रोफेसर प्रजापति

Share This Post

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में चरक सप्ताह 2024 समारोह का हुआ समापन

शिव वर्मा. जोधपुर

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर( वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के सान्निध्य में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांत विभाग द्वारा आयोजित चरक जयंती के अवसर पर “चरक सप्ताह-2024” मनाया गया । इस सप्ताह के अंतर्गत कई प्रकार की गतिविधीयों का संचालन किया गया जो क्रमश निम्नानुसार है, विद्यार्थियों को चरक शपथ ग्रहण, मौलिक सिद्धांत विभाग एवम् विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चरक परिचय व्याख्यान, योग साधना केंद्र में प्रांगण की सफाई, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोंतरी प्रतियोगिता एवं बुधवार को चरक संहिता पठन पाठन के साथ चरक सप्ताह समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चरक सप्ताह समारोह 2024 के समापन अवसर पर माननीय कुलपति महोदय प्रो वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने चरक संहिता के चिकित्सा के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को चरक संहिता अध्ययन की विधि बताई ।जिससे संहिता के सिद्धांतो को श्लोको द्वारा लंबे समय तक याद रखते हुए चिकित्सा में प्रायोगिक कर्माभ्यास किया जा सकता है। मौलिक सिद्धांत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो देवेंद्र सिंह चाहर ने चरक संहिता का महत्व बताकर श्लोक पाठ शुरू करवाया ।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो गोविंद सहाय शुक्ल ,प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार शर्मा ,विभागाध्यक्ष द्रव्य गुण विभाग प्रो चंदन सिंह , ,विभागाध्यक्ष रोग एवं विकृति विज्ञान प्रो गोविंद प्रसाद गुप्ता , विभागाध्यक्ष अगद् तंत्र प्रो डॉ ऋतु कपूर ,विभागाध्यक्ष क्रिया शारीर प्रो दिनेश चंद शर्मा , उपकुलसचिव एसोसिएट प्रो मनोज कुमार अदलखा एसो.प्रो अरुण दाधीच , योग नेचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान शर्मा , रस एवं भैषज्य कल्पना विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ संगीता इंदौरीया , असिस्टेंट प्रॉ डॉ प्रेम कुमार वर्मा, डॉ निकिता पंवार एवम् बीएएमएस के विद्यार्थियों ने चरक संहिता सूत्र स्थान का पठन पाठन किया। तदुपरांत समारोह समापन पर प्रो देवेंद्र सिंह चाहर मौलिक सिद्धांत विभागाध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस समारोह का संचालन असिस्टेंट प्रो डॉ रामेश्वर लाल डूडी एवम् डॉ संकल्प शर्मा द्वारा किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]