शिव वर्मा. जैसलमेर
मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री राजस्थान प्रेमचंद बैरवा के साथ एक दिवसीय दौरे पर विख्यात स्वर्ण नगरी जैसलमेर पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने सोनार किले से ‘तिरंगा रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद मुख्यमंत्री महोदय जैसलमेर से लगते भारत पाकिस्तान बॉर्डर के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री लगभग 10.50 बजे 166 वी वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के प्रसिद्ध तनोटराय माता मंदिर पहुंचे जहां पर एमएल गर्ग (महानिरीक्षक) सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, योगेंद्र सिंह राठौड़ (उप महानिरीक्षक) क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) एवम वीरेंदर पाल सिंह (समादेष्टा) द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया गया। तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तंभ पर मुख्यमंत्री ने विजय स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया । इसके बाद उन्होंने तनोट परिसर में ऑडियो विजुअल और हथियार प्रदर्शनी का दौरा किया जहाँ पर योगेंद्र सिंह राठौड़ (उप महानिरीक्षक) क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) ने उनको ब्रीफ किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रसिद्ध तनोटराय माता मंदिर में तनोट माता के दर्शन किये एवं पूजा अर्चना की ।
मंदिर दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने बीएसएफ के महानिरीक्षक तथा अन्य अधिकारीयों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकी बबलियान वाला का दौरा किया तथा वहां कड़ी धूप व विषम परिस्थियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बातचीत की व उनकी हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर आज गर्व की अनुभूति हो रही है। सीमा चौकी पर तैनात महिला जवानो ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री द्वारा जवानों को मिठाई भेंट की गई । एमएल गर्ग (महानिरीक्षक) सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल ने उन्हें मोमेंटो भेंट किया । सीमा का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के साथ हेप्टर द्वारा जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर गए।
