Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर में टूरिज्म व नाइट टूरिज्म की बहुत अच्छी संभावना हैं : उप मुख्यमंत्री

Share This Post

बारिश में उपमुख्यमंत्री ने किया ऐतिहासिक घंटाघर का निरीक्षण 
वीर दुर्गादास राठौड़ ब्रिज के पास पौधारोपण कर दिया अधिकाधिक पौधे लगाने का दिया संदेश
शिव वर्मा. जोधपुर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जोधपुर में टूरिज्म व नाइट टूरिज्म की बहुत अच्छी संभावनाएं है। जिन्हे तराश कर पर्यटन विभाग द्वारा और अधिक निखारे जाने का कार्य किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री बुधवार को जोधपुर में ऐतिहासिक घंटाघर के निरीक्षण के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से देश विदेश में अलग स्थान रखता है। इस ओर सकारात्मक प्रयास कर पर्यटन को अधिक बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। इसी के तहत घंटाघर में हैरिटेज प्रोजेक्ट एम्पिरियंस योजना के तहत निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निदेशक, पर्यटन विभाग रश्मि शर्मा व संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग भानु प्रताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने भगत की कोठी रोड पर पौधारोपण कर अधिकाधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्य में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं उन्होंने पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने वाले व्यक्तियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ सर्टिफिकेट प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली भी साथ थे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभाजन की विभीषिका चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे व केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित विभाजन की  विभीषिका  चित्र प्रदर्शनी का समापन समारोह में अवलोकन किया।  प्रदर्शनी का अवलोकन कर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि विभाजन में लोगों को मातृभूमि को छोड़ना पड़ा, वह समय भूलने वाला नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को इतिहास को जानना होगा। विभिन्न स्थानों पर लगी इस प्रदर्शनी को अधिक से अधिक लोग देखें और इतिहास को समझें और जाने। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा सभी हर घर तिरंगा के अंतर्गत अपने घर पर तिरंगा लगाएं। इस अवसर पर  केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय जयपुर के पंजीकृत दल बंसीलाल खिलाड़ी एंड पार्टी डेगाना नागौर ने हम एक हैं हम एक रहेंगे देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने विभाजन की विभीषिका पर चित्र  के माध्यम से बताई  गयी जानकारी को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।  इस अवसर पर जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर जोधपुर दक्षिण सुश्री वनिता सेठ व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित  जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह,  सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अरविंद कुमार, समाजसेवी देवेंद्र सालेचा,वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक पुरुषोत्तम परवाल पत्र सूचना कार्यालय के आशीष वर्मा, केंद्रीय संचार ब्यूरो केकेआर सोनी व रेलवे के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]