खिलाड़ियों की हर संभव मदद कर सदैव उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति संकल्पित : कर्नल राज्यवर्धन
शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान सरकार में युवा मामले और खेल मंत्री व एथेंस ओलंपिक गेम्स 2024 में रजत पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने पेरिस ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर राजस्थान पधारे प्रतिभावान निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान से शिष्टाचार मुलाकात कर उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, अगले ओलंपिक खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने हेतु हम सभी मिलकर अभी से तैयारी शुरू करेंगे। राजस्थान सरकार उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही खिलाड़ियों की हर संभव मदद कर सदैव आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति संकल्पित है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रखर नेतृत्व में खेलकूद के जरिए प्रतिभाओं को निखारने का नया युग शुरू हो गया है। राजस्थान में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए संकल्पबद्ध सरकार लगातार विकास राह पर आगे बढ़ती रहेगी। मोदी सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रही है। इससे ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों की भी भागीदारी बढ़ी है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में 2036 में ओलंपिक गेम्स आयोजित करने के लिए कृतसंकल्पित है। ये सदियों पुराना सपना 140 करोड़ भारतीयों ने देखा है, ये सपना निश्चित रूप से साकार होगा। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि खेलों से इच्छाशक्ति तो मजबूत होती ही है, बल्कि एकाग्रता भी बढ़ती है। खेल कोई भी हो उससे व्यक्तित्व का विकास तो होता ही है, साथ ही राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है।
