शिव वर्मा. जोधपुर
उम्मेद उद्यान विकास समिति एवं राम कृष्ण चेरीटेबल संस्थान जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान मे वृहद पौधारोपन का कार्यक्रम उम्मेद उद्यान मे आयोजित किया गया। इसमे उद्यान में सुबह सुबह नियमित घूमने आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों ने अपने हाथों से एक एक पौधा लगाया तथा यह शपथ ली कि जब तक यह पेड़ बड़ा नहीं हो जाता तब तक उसकी देख भाल हम स्वयं करेंगे l
इस कार्यक्रम में कई प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से सागर मल चौधरी, रामनिवास शर्मा गोविंद खंडेलवाल, हरीश पंवार, मो हुसैन छिपा डां. देवीलाल, पूजा सुराणा, युसुफ चौधरी पूनम चंद करणावत, भूपेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह आदि ने संबोधित किया एवं पर्यावरण की जानकारी दी l
