शिव वर्मा. जोधपुर
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होने वाले मुख्य समरोह में जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 85 व्यक्तियों को संसदीय कार्य, विधि एंव न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
समारोह में ई-फाईलिंग में जिले में सर्वेत्तम निस्तारण समय के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री रतनलाल योगी, उपखण्ड अधिकारी दक्षिण श्री महावीर सिंह जोधा, राजकीय कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपराणता से सम्पन्न करने के लिए एसीईएम फास्ट ट्रेक श्रीमती प्रियंका विश्नोई, अधीशाषी अभियंता यांत्रिकी नगर निगम उत्तर श्री मनोज कुमार बैरवा, तहसीलदार लूणी श्री देवाराम, अधिशाषी अभियंता जेडीए श्री बंशीधर पुरोहित, अस्पताल के कार्यो को कुशलता पूर्वक एवं तत्परता से क्रियान्वयन के लिए डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन प्रोफेसर एवं यूनिट प्रभारी जनरल सर्जरी विभाग डॉ दिनेश दत्त शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी जोधपुर शहर श्रीमती सुनंदा सैनी, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ सुनील विश्नोई, राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद की लेखाधिकारी सुपरवाईजन श्री निकिता धुत, आमजन की समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के संबंध में एवं सम्पर्क पोर्टल पर जिले में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मनमीत कौर, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान में एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी में उकृष्ठ कार्य के लिए पंचायत समिति मण्डोर के विकास अधिकारी श्री सांवलाराम, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री दोलत सिंह, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सेखाला श्री महेशचन्द्र शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमि विद्यालय परिहारो की ढाणी धवा के प्रधनाचार्य श्री रणजीत गौड़़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधनाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह, रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री दिलीप कुमार झा, उम्मेद अस्पताल की सिनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (स्त्री एवं प्रसुति रोग) श्री रिजवाना शाहीन, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद के सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री ओमप्रकाश कुमावत, जिला अस्पताल पावटा के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्री दिलीप सिंह राठौड़, केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के कारापाल श्री हड़वंत सिंह, एडीएम अस्पताल के कार्डियेक विभाग के नर्सिंग ऑफिसर श्री देवराज चौहान, एमडीएम अस्पताल के वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर श्री रामेश्वरलाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगनगर, खारिया खंगार पीपाड़ शहर श्री विनोद, नगर निगम दक्षिण के मुख्य सफाई निरीक्षक मो. आदिल, नर्सिंग अधिकारी श्री कासिफ राजा, कनिष्ठ लेखाकार जोधपुर डिस्कॉम सुश्री ममता लाहोटी, शहीद जसवंत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेखाला के व्याख्याता श्री रामदयाल, जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर के रीडर प्रथम ग्रेड श्री गोरधन सिंह, एमडीएम अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री विपिन पुरोहित, जिला एंव सेशन न्यायालय के शेरिश्तेदार गेड द्वितीय श्री मनीष गोस्वामी, पटवारी श्री मनीष कुमार टोडावत, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सूचना सहायक श्री अन्नपूर्णा शर्मा, पटवारी कार्यालय जिला कलक्टर( भूमि रूपान्तरण ) श्री मनीष चौहान, संभागीय आयुक्त कार्यालय के सूचना सहायक श्री बृजराज सिंह, कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार के सहायक प्रोग्रामर श्री गोविन्द, पशु चिकित्सा सहायक, कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालना विभाग श्री मदन गोपाल पालीवाल, कार्यालय हजा से वरिष्ठ सहायक श्री भरत कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या 7 के रीडर ग्रेड प्रथम श्री बालकृष्ण शर्मा, विशिष्ट न्यायालय, सीबीआई प्रकरण के वरिष्ठ मुंसरिम श्री महेश चन्द्र आचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांसी कॉलोनी भदवासिया श्री महेन्द्र सिंह, एमडीएम अस्पताल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्री गोपाल व्यास, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पूर्व से वरिष्ठ सहायक श्री मनोहर लाल, जिला अस्पताल मण्डोर के वाहन चालक धन्नाराम, कार्यालय जिला कलक्टर के सहायक कर्मचारी किशन गोपाल प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह में बाबा रामदेव समाज सेवा के माध्यम से रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए श्री करण सिंह राठौड़, बाल बसेरा सेवा संस्थान में आवासित एचआईवी संक्रमित बच्चाो के बेतहतर ईलाज एवं उचित परामर्श के लिए निशुल्क सेवा के लिए डॉ रजत टूटेजा, गायन क्षेत्र में छात्रों को शिक्षित कर उत्कृष्ठ सेवा के लिए डॉ स्वाति शर्मा, आमजन व बुजुर्गो की निःशुल्क फिजियोथेरेपी केम्प एवं निसहायों की फ्री ईलाज का उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए डॉ तारा जैन, विभिन्न समाज सेवा संगठनों के माध्यम से निःशुल्क चिकिसा सेवा शिविरों का आयोज के लिए श्री विष्णु सरगरा, मेंहदी कलाकार के रूप में समाज को अपनी सेवाओं से लाभांवित करने के लिए सुश्री रेणु, जिलास्तर पर 10 पौधारोपण हेतु श्री मिथलेश श्रीवास्तव, पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए 300 से अधिक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्री अनिल वैष्णव, रक्त दान, पशु पक्षियों की सेवा एवं स्वच्छता अभियान के लिए उत्कृष्ठ कार्य के लिए पार्षद श्री धीरज चौहान, शिक्षा के क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र एवं योग व खेलकुद के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए कुई जोधा तहसील बालेसर से श्री रमेश कुमार, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कार्य करने के लिए श्री सुखरामजी ट्रस्ट रामधाम चौकी बिराई, पशु पक्षियों की सेवा, ईमानदारी एवं सेवाभाव के लिए श्री हडमान राम प्रजापत, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए आर्किटेक्ट श्री अजय गहलोत, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सुश्री सुमन देवड़ा/जालम सिंह, समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्री जीवराज श्रीमाल, समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्री प्रदीप कोटवानी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह में समाजिक कार्यो के साथ रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए श्रीमती सरोज माली, लोकसभा में मतदान प्रतिशत बढाने व विशेष जागरूकता अभियान के साथ गौवंश के गले रेडियम पट्टी बांध मानवीय दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास के लिए श्री मेहराम गहलोत, रक्तदान व समाज सेवा के लिए श्री संजय चन्डीरमानी, कलेक्टेªट परिसर में ईमित्र सेवा केन्द्र के संचालक तथा नगर निगम के विभिन्न शिविरों में सदैव निःशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए श्री मनोज जैन, पूर्व सैनिक और आश्रितो के कल्याणार्थ कार्यो में उत्तम सेवाओं के लिए श्री देवीसिंह राठौड़, कला जगर, रेडियोंजॉकी आकाशवाणी वक्ता, तबला वादक, गायन विशारद, साक्षात्कार विशेषज्ञ बहुमुखी उदघोषक सुश्री तमन्ना बोहरा, कालबेलिया नृत्य कला में उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्रीमती खातु सपेरा, मांड गायिकी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य श्री बनारसी लाल, सेवा कार्य तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों की सेवा के लिए श्री सुरेन्द्र राज मेहता, अनाथ बेटियो एवं आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को निःशुल्क शिक्षा कार्य के लिए स्नेहा भण्डारी, चित्रकला क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्री चिन्मय जोशी, एतिहासिक बावड़ियों और इमारतो का संरक्षण एवं जी-20 में प्रशासन के सहयोग के साथ रक्तदान के लिए श्री मानसिंह मेडतिया, मरणोपंरात अंगदान के लिए श्री भंवरलाल गोदारा, जनहित कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तत्यपराणयता से निर्वहन करने के लिए श्री दयालराम चकेणिया, पशु चिकित्सालय के लिए स्वंय की भूमि अनुदान के लिए श्रीमती रूकमा कंवर, हस्तशिल्प उत्पादों के आयात निर्यात में उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्री जुनैद आफरिदी, समाज सेवा क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्री रवि गहलोत, श्रीमती लीलादेवी भाटी, श्री धनराज मकवाना, वाद्ययंत्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज 5 वीं कक्षा की छात्रा 9 वर्ष की आयु में जज ड्रम सेंट के स्नेर पर पैरा डीडल बिना रूके लगातार 28 मिनट व 25 सेकंड बजाकर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए श्री उद्वव दाधीच, पैरा तैराकी में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक श्रीमती पुरण (दिव्यांग), 67 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-2024 में मेरिट का प्रमाण पत्र (कास्य पदक) एंव 65 वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक 14 वर्षीय छात्र/छात्रा बास्केट बॉल खेलकूद में भाग लेने के लिए श्री सूर्योंश गहलोत, राष्ट्रीय पदक विजेता, भारतीय टीम में चयन के लिए चिन्हित एवं राजस्थान शूटिंग टीम के सदस्य श्री सैयद जुनैद, साईक्लिंग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एशियन ट्रेक चैंपियनशिप खिलाड़ी सुश्री विमला को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
35 लोकतंत्र सेनानियों का भी होगा सम्मान
स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में श्री नंदकिशोर शर्मा, श्री ब्रहम देव बोडा, श्री रेखाराम चौहान, श्री कानाराम मोहनोत, श्री नरेन्द्र सिंह गहलोत, श्री पारस भंसाली, श्री ओमप्रकाश राठी, श्री किशोरी लाल सोनी, श्री विज्ञान मोदी, श्री रामविलास सोनी, श्री जगदीश पुरोहित, श्री जुगल किशोर तापडिया, श्री देवराज बोहरा, श्री रणछोड लाल चांडक, श्री बद्रीनाथ, श्री घनश्याम डागा, श्री घनश्याम परिहार, श्री बिरदमल सिंघवी, श्री मोहम्मद अली, श्री मक्खन किशोर गोयल, डॉ गोविन्द सोनी, श्री सम्पत राज, श्री सोहनराज मेहता, श्री सुमेरराज लोढ़ा, श्री मंगलाराम चौधरी, श्री किशन दास बिलड़ा, श्रीमती निर्मला सयानी, श्रीमती सजनी देवी, श्रीमती जमना देवी, श्रीमती विद्या बोहरा, श्रीमती संतोष बिडला, श्रीमती विजयलक्ष्मी बोहरा, श्रीमती मैनादेवी, स्व. श्री एम.एस. मेहता, स्व. श्री ओमकार नाथ आदि लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
