केंद्रीय मंत्री बोले, तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त कर हृदय से गर्वित और आनंदित अनुभव कर रहा हूं
शिव वर्मा. नई दिल्ली
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त कर हृदय से गर्वित और आनंदित अनुभव कर रहा हूं।
शेखावत ने कहा कि परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उन साथियों संग भी बांटी, जिनसे जनसेवा के मेरे उद्देश्य में सहयोग मिलता है। हम सब भारतीय हैं और राष्ट्रहित में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए एक परिवार बन गए हैं।
