शिव वर्मा. जोधपुर
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या, नागोरी बेरा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निर्मल सैनी ,निर्मल कच्छवाह ,बलवंत सिंह कच्छवाह, सुभाष चन्द्र भाटी, ब्रह्मसिह चौहान ,प्रदीप जी कच्छवाह ,अशोक कच्छवाह दिलीप कच्छवाह, सोहन सिंह भाटी, प्रकाश कच्छवाह, श्यामा देवी के साथ उपप्राचार्य रेणु शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई । धीरज गहलोत, देवेंद्र गहलोत, शारीरिक शिक्षक निर्मला बंग सांस्कृतिक प्रभारी पायल सांखला के साथ सभी स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया । मंच संचालन माला सिंह ने किया। भामाशाह निर्मल सैनी के द्वारा 1,11,000 की राशि भेंट की गई । मिष्ठान की व्यवस्था प्रकाश जी (प्रयोगशाला सेवक) द्वारा की गई ।
