अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति में उपवर्गीकरण एवं क्रिमिलेयर संबंधी राय के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर के उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। जीनगर समाज के प्रबुद्ध एवं चिंतनशील तथा जागरूक सदस्यों ने अंबेडकर पार्क प्रताप नगर से रैली के रूप में जिसका नेतृत्व पार्षद भरत आसेरी तथा पार्षद प्रदीप पंवार कर रहे थे, के नेतृत्व में मदन लाल, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह आर्य, पूर्व अंकेक्षक एवं सचिव महाराज मंछाराम शिक्षा ट्रस्ट, युवा नेता रोहित चितारा, धनराज खींची, रमेश चितारा, मुकेश चौहान संगठन सचिव जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट सहित अनेक गणमान्य समाज बंधु सम्मिलित थे । सभी ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपर जिला कलेक्टर प्रथम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
