Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 7:00 am

Saturday, April 19, 2025, 7:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बीकानेर में एक पेड़ एक जिंदगी विषयक गोष्ठी एवं पौधरोपण अभियान शुरू

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर

बीकानेर में एक पेड़ एक जिंदगी और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए जा रहे हैं और गोष्ठी का आयोजन किया गया। संयोजक मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने पांचवें चरण में युवाओं एवं शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में घड़सीसर कब्रिस्तान में पौधे लगाए। साथ ही गोष्ठी आयोजित की गई ।

आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीर अमीनशाह जामसर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अबदुल सत्तार कोहरी ने की। विशिष्ठ अतिथि शहजाद भुट्टा, महबूब कोहरी, लक्की खान पड़िहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष थे । कार्यक्रम के बाद एक पेड़ एक जिंदगी  विषयक गोष्ठी में मुख्य अतिथि अब्दुल सत्तार कोहरी ने कहा कि पेड़ ही मांनव की जिंदगी है। पेड़ का महत्व कल भी था आज भी है। एक पेड़ एक जिंदगी पे विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि लक्की खान पड़िहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभी युवा मिलकर पेड़ लगाएंगे।

समाज सेवी शहजाद भुट्टा व महबूब कोहरी ने कहा कि घर ढाणी में अलख जगा कर पेड़ लगाने में हम काम करेंगे ।  “एक पेड़ मां के नाम “के वरिष्ठ मेंबर मईनुदीन कोहरी ने कहा कि पेड़ लगाना है तो मां बन कर पुत्र की तरह पेड़ को पालना होगा । पेड़ का पोराणिक काल से उपयोग होता है। उन्होंने पेड़ लगाने की अपील की । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस नेता सलीम भाटी ने आज के प्रसंग में पेड़ की नितांत आवश्यकता पे बल दिया व एक संदेश दिया कि पेड़ सभी धर्म जाति का जीवन यापन करते हैं। शहजाद भुट्टा आदि वक्ताओं ने विचार रखे। संयोजक मोहम्मद शरीफ समेजा ने कहा पेड़ हमारी जान है। पेड़ लगाने के बाद हम सबको अपने बच्चों की तरह पेड़ों की परवरिश करनी है । आज के कार्यक्रम के साक्षी महबूब शेख़, सिकन्दर कोहरी, अजहरूदीन कोहरी, इरफान समेजा, शब्बीर, सोनू कुरिया, इमरान, याकूब पावड़, कलाम समीर, छोटू शेख़ आदि थे । धन्यवाद याकुब अली समा ने देते हुए कहा पेड़ वक्त की मांग है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]