गजेंद्र सिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़ शहर की अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरुधर डिफेंस इन्टरनेशनल स्कूल में गुरुवार को गुड टच एवं बैड टच सेमिनार का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. प्रेरणा सिंह चाम्पावत के सानिध्य में किया गया। हाल ही में हुए कोलकाता हादसे को लेकर विद्यालय कि छात्राओं को जागरूक किया गया। इस विषय में बताया गया कि पढ़ाई के साथ-साथ कैसे हम स्वयं एवं अपने आस-पास को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही कोलकाता हादसे की पिड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई गई। इस अवसर पर अरविन्द सिंह सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।
