राखी पुरोहित. जोधपुर
राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के तहत 50 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया। प्रवेशोत्सव पखवाड़े के दौरान संस्था द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेवाली नाडी की बालिकाओं को कुमकुम तिलक एवं माला पहनकर उनका स्वागत कर पाठ्य सामग्री यथा कॉपी पेंसिल स्लेट व बस्ते दिए गए। इस वर्ष सरकार द्वारा प्रवेशार्थियों के प्रवेश की उम्र 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष कर दी गई, जिससे प्रवेश करने वाले छात्रों पर बुरा असर पड़ा है और प्रवेशांक दर घटकर 33% पर आ गई । जिससे विद्यालयों की प्रवेश दर घट गई। 5 वर्ष के प्रवेशार्थियों को निजी विद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ा।
पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई और 50 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। इन विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की ढाणी, गढ़वा नाडा पाल, तहसील लूणी की 10 बालिकाएं, राजकीय प्राथमिक महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विद्यालय पाल की 20 बालिकाएं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवाली नाडी की 10 बालिकाएं एवं यहां पर वृक्षारोपण किया गया। राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कृष्णा कॉलोनी गंगाना लूणी की 10 बालिकाएं लाभान्वित हुईं। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हम्मीर नगर, धवा विद्यालय में एक डिजिटल टांकोर (इलेक्ट्रिक घंटी) जो संपूर्ण विद्यालय में कालाश टाइम बदलने में सुविधाजनक है दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के भीमराज सैन, दयाल देवी, रविना सैन, पाल सरपंच भलाराम सारण, लूणी प. स. सदस्य श्रवणराम सारण, सेवाली नाडी विद्यालय सोहनराम जाट, इंग्लिश माध्यमिक विद्यालय पाल तहसील लूणी प्रभारी जॉनसन जाय, राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कृष्णा कॉलोनी गंगाना प्रभारी भभूता राम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की ढाणी गढ़वा नाडा, पाल तहसील लूणी प्रभारी जयश्री ने भाग लेकर इस कार्यक्रमों को सफल बनाया।
